Chaiti Chhath 2021 Date: चैती छठ 2021 कब है | Chaiti Chhath 2021 Kab Hai | Boldsky

2021-04-16 33

आज नहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व चैती छठ प्रारंभ हो गया है. चैती छठ में सूर्य देव की उपासना की जाती है. यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी यूपी में मनाया जाता है लेकिन अब यह समस्त भारत में मनाया जाने लगा है. छठ पर्व साल भर में 2 बार मनाया जाता है. चैत्र माह में छठ को चैती छठ कहते हैं और एक छठ कार्तिक माह में भी पड़ता है जिसकी मान्यता अधिक है. पौराणिक मान्यता है कि छठ व्रत से संतान की प्राप्ति होती है | जानें चैती छठ कब है |

#ChaitiChhath2021 #ChaitiChhath2021KabHai

Videos similaires